IND vs AUS: बदल गई गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की टाइमिंग, अब इतने बजे शुरू होगा मैच
India vs Australia Match Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का दिन का खेल बारिश की वजह से लगभग पूरी तरह धुल गया, जहां सिर्फ 13.2 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया। पहले दिन 77 ओवरों का खेल बर्बाद होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है, जहां उसने दूसरे दिन जल्दी मैच शुरू करने का फैसला किया है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन मैच पांच बजकर पचास मिनट की जगह आधे घंटे पहले यानी पांच बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।
अब एक दिन में फेंके जाएंगे 98 ओवर
बारिश ने पहले दिन के शुरुआती सेशन में दो बार खेल रोका। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 14वें ओवर में बारिश आने के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो सका। अब टेस्ट मैच के बाकी बचे चार दिनों में 98 ओवर फेंके जाएंगे और खेल तय समय से थोड़ा पहले शुरू होगा। बचे हुए दिनों में खेल समाप्ति का समय भारतीय समयानुसार दोहपर 12 बजकर 50 मिनट बजे तक निर्धारित हो। यदि बारिश की वजह से पूरे दिन में 98 ओवर नहीं फेंके गए तो खेल को एक्स्ट्रा आधे घंटे के लिए बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हेड से भिड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का गाबा में हुआ विराट वाला हाल, पूरी टीम देगी जवाब!
सेशन का समय भी हुआ अपडेट
यही नहीं, दूसरे दिन सेशन का समय भी अपडेट कर दिया गया है और पहला सेशन सामान्य से थोड़ा लंबा होगा। हालांकि, गाबा टेस्ट के बचे हुए सभी दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है, ऐसे में आगे भी खेल खराब होने की संभावना है। दोनों टीमों के बीच पहला सेशन सुबह 5:20 बजे से 7:50 बजे तक, जबकि दूसरा 8:30 बजे से 10.30 बजे तक खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा सेशन भारतीय समयानुसार सुबह 10:50 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक निर्धारित है। यदि पूरे दिन में ओवरों का कोटा पूरा नहीं हुआ तो इसे बढ़ाकर दोपहर एक बजकर 20 मिनट कर बढ़ाया जा सकता है।
भारत को नहीं एक भी विकेट
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ने नई गेंद से टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए। दोनों बल्लेबाज गाबा टेस्ट के दूसरे दिन इसी स्कोर से पारी को आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें: इमाद वसीम के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, विराट कोहली भी कर चुके हैं तारीफ