IND vs IRE: रोहित शर्मा ने T20i में रचा इतिहास, तोड़ डाला एमएस धोनी का रिकॉर्ड
Rohit Sharma Captaincy Record in T20i: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर में नित नए कीर्तिमान गढ़ते नजर आ रहे हैं। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई। कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर ढेर कर दिया। इसका पीछा करने उतरे रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और पचासा ठोक डाला। उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऋषभ पंत ने मैच फिनिश किया। पंत ने 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के आगाज के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत वाले, सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित ने अब तक 42 टी-20 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा। धोनी ने 41 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस मामले में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। विराट ने 32 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
बने भारत के सबसे सफल कप्तान
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित ने अब तक 55 में से 42 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। उन्हें सिर्फ 12 टी-20i मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टाई रहा है। रोहित शर्मा का विनिंग परसेंटेज 76.36 है। वहीं एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 72 में से 41 मैचों में जीत दर्ज की थी। जबकि 28 में हार का सामना करना पड़ा था। धोनी की कप्तानी में भी एक मैच टाई रहा था। धोनी का विनिंग परसेंटेज 56.94 प्रतिशत रहा है। अब हिटमैन इस मामले में उनसे आगे निकल गए हैं।
बाबर आजम टॉप पर
टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। बाबर ने अब तक 81 टी-20 मैचों में से 46 में जीत दर्ज की है। उन्हें 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान के तौर पर दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच बाबर आजम ने ही खेले हैं। अब बाबर आजम और रोहित शर्मा भारत-पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक-दूसरे के सामने होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौनसा कप्तान बाजी मारता है।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: रोहित शर्मा ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट, नासाउ की पिच ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें: IRE vs IND: रोहित शर्मा ने एक पारी से बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: हार्दिक पांड्या की इनस्विंगर ने टकर के उड़ाए होश, आपने देखी ये खतरनाक गेंद?
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: टॉस के दौरान क्यों हुआ कंफ्यूजन, क्या भूल गए रोहित शर्मा?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ठहाके मारकर हंसने लगे कोच राहुल द्रविड़, प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही ये गेंदबाज बनाएगा कीर्तिमान, गजब का है रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल, बाबर आजम को कप्तान बनाने पर भड़के
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IRE से जीत के बाद रोहित के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: ये 5 खिलाड़ी आयरलैंड का कर सकते हैं सूपड़ा साफ, यहां देखें गजब के आंकड़े
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: शिवम दुबे नहीं…ये खिलाड़ी पूरी कर सकता है युवराज की कमी, पूर्व दिग्गज का दावा