IND vs NZ: पुणे टेस्ट मैच में जीत के लिए टीम इंडिया ने चला अपना सबसे बड़ा 'दांव', क्या करेंगे कीवी बल्लेबाज?
IND vs NZ: टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाह अब पुणे टेस्ट मैच पर टिकी हुई है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करने की होगी। वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पुणे टेस्ट में मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है।
पुणे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने चली बड़ी चाल
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में उन्हें स्पिनर्स ने काफी ज्यादा परेशान किया था। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए पुणे में स्पिनिंग ट्रैक तैयार किया जा रहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे की पिच को काली मिट्टी से तैयार किया जा रहा है। इस पिच पर पहले टेस्ट की तुलना में कम उछाल देखने को मिलेगा। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आर अश्विन और जडेजा का सामना करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
अश्विन का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। ऐसे में पुणे टेस्ट मैच में वो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। पिच को देखते हुए टीम इंडिया एक बार फिर से तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में केएल राहुल को मिलेगा मौका?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकि दो मैचों बचे हुए दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम ने स्पिन यूनिट को और ज्यादा मजबूत कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच पुणे और तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इन दोनों मैदानों पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। इसी वजह से टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। सुंदर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट