IND vs NZ: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, मुंबई टेस्ट से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी
Kane Williamson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन को कमर में दिक्कत है और इसी की वजह से वो बेंगलुरु और पुणे में भी नहीं खेल पाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है डेविड वॉर्नर की जगह, मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत
विलियमसन को लेकर कोच ने दिया अपडेट
विलियमसन को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वो 5 दिन के अंदर ठीक हो जाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड को लगता है कि उन्हें मुंबई में खिलाना बहुत जोखिम भरा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस महीने के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की घरेलू टेस्ट सीरीज भी शुरू होने वाली है। विलियमसन को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'केन लगातार अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन वो हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।'
उन्होंने आगे कहा, आगे चीजें आशाजनक दिख रही हैं तो हमें लगता है कि उनके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि वे न्यूजीलैंड में ही रहें और अपने रिहैब के लास्ट स्टेज पर ध्यान दें, ताकि वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार रहें। सीरीज अभी एक महीने दूर है, इसलिए अब हमें यह सुनिश्चित होगा कि वे क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार रहें।'
कीवी टीम ने जीती सीरीज
विलियमसन की गैर मौजूदगी में भी टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही। सीरीज में हारने के साथ ही भारत को पिछले 12 साल में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। इसके साथ ही टीम के लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने के विजय रथ पर भी लगाम लग गई।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पिछले सीजन में बना करोड़पति, इस बार ये खिलाड़ी बिकना भी होगा मुश्किल!