IND vs NZ: बेंगलुरु में मिली हार के बाद प्रैक्टिस करने पहुंचा स्टार बल्लेबाज, पुणे टेस्ट मैच में हो सकती है वापसी
IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गर्दन में खिंचाव की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह पर टीम इंडिया ने सरफराज खान को मौका दिया था। इस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, बेंगलुरु टेस्ट खत्म होने के बाद गिल बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए।
प्रैक्टिस करने उतरे शुभमन गिल
शुभमन गिल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खत्म होते ही मैदान पर बल्ला लेकर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। टीम इंडिया के कई गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पुणे टेस्ट में टीम में जगह मिल सकती है।
क्या बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सरफराज खान को मौका मिलना चाहिए?
- हां
- नहीं
- कुछ कह नहीं सकते
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ‘कोई उम्मीद नहीं दिखती…’, जडेजा का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया की हार तय?
फिटनेस को लेकर कप्तान रोहित ने दिया अपडेट
पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से गिल की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल इस समय ठीक लग रहे हैं। उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि पुणे टेस्ट मैच से पहले गिल पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
कट सकता है राहुल का पत्ता
पहले टेस्ट मैच में गिल की जगह टीम इंडिया ने सरफराज खान को मौका दिया था। सरफराज इस मौके का पूरा फायदा उठाया। पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने के बाद सरफराज ने दूसरी पारी में 150 रन की पारी खेली थी। इसके बाद पुणे टेस्ट मैच में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। ऐसे में अगर गिल टीम में वापस आते हैं तो केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर क्या BCCI के आगे झुक गया है पाकिस्तान? इस शर्त पर अब भी अड़ा