IND vs NZ: गौतम गंभीर का ब्रह्मास्त्र पड़ा न्यूजीलैंड पर भारी, अपनी फिरकी पर कीवी बल्लेबाजों को नचाया
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टीम में तीन बड़े बदलाव किए थे। टीम में शुभमन गिल, आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था।सुंदर 1329 दिन के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अपने वापसी के मैच में ही उन्होंने धमाल मचा दिया है। उनकी फिरकी के आगे न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
सुंदर के आगे सब फेल
पुणे टेस्ट मैच में सभी की नजर अश्विन और जडेजा पर टिकी हुई थी। लेकिन सुंदर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आउट ऑफ सिलेबस का सवाल साबित हुए। सुंदर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने इस मैच में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने रचिन रविंद्र, डीरेल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, फिलिप्स, सैंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल को आउट किया। उनकी स्पिन का तोड़ कीवी टीम के पास नहीं था। उन्होंने न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
अश्विन का मिला साथ
सुंदर को इस मैच में अश्विन का साथ मिला। अश्विन 24 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने विल यंग, कीवी कप्तान टॉम लैथम और डेवन कॉनवे को अपना शिकार बनाया। पहले टेस्ट मैच में अश्विन की परफॉरमेंस को लेकर भी सवाल उठे थे। उन्होंने इस मैच में अपनी परफॉरमेंस से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
259 रन पर ही सिमटी न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए डेवन कॉनवे ने 76 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 65 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। न्यूजीलैंड के लिए अंत में सैंटनर ने भी 33 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।