पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा 13 साल का करोड़पति, छोटी उम्र में बनाए हैं एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड
India vs Pakistan U-19 Asia Cup 2024: टीम इंडिया शनिवार को अपने अंडर-19 एशिया कप अभियान की शुरुआत दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस बार अपने नौवें अंडर-19 एशिया कप खिताब की तलाश में है। इस मैच में भारत की ओर से 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी खेलते नजर आएंगे, जिन पर हाल ही में मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं वैभव
30 लाख के बेस प्राइज वाले वैभव आईपीएल नीलामी में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। उनके छोटी उम्र में बनाए रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज शरमा जाएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट में शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने दो महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ चेन्नई में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। इस पारी के बाद वो यूथ क्रिकेट में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उस समय उनकी उम्र 13 साल 187 दिन थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड
उनके पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के नाम था जिन्होंने 14 साल और 241 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। वैभव इससे पहले 23 नवंबर 2024 को जैसे ही बिहार की ओर से राजस्थान के खिलाफ मैच खेलने उतरे, वैसे ही वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा वो इस उम्र में रणजी मैच भी खेल चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इस मामले में सचिन-युवराज से आगे वैभव
वैभव सबसे कम उम्र में रणजी खेलने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन ने जहां 15 साल और 230 दिन की उम्र में पहला रणजी मैच खेला था, वहीं युवराज ने जब अपने करियर का पहला रणजी मैच खेला था, तब उनकी उम्र 15 साल 57 दिन थी। सबसे कम आयु में रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों में वैभव से आगे राजपूताना के अलीमुद्दीन, बिहार के एस के बॉस और उत्तरी भारत टीम के मोहम्मद रमजान हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी की टीम में आते ही चमका मुंबई का खिलाड़ी, फिरकी में फंसाए 5 बल्लेबाज