IND vs SA: ना रिचार्ज ना सब्सक्रिप्शन की जरूरत, ऐसे फ्री में उठा पाएंगे तीसरे टी-20 मैच का लुत्फ
IND vs SA 3rd T20I: दूसरे टी-20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से सेंचुरियन में भिड़ेगी। दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो सूर्या और अभिषेक शर्मा भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे। वहीं, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में इंडियन बॉलर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका पिछले मैच के प्रदर्शन को सेंचुरियन में भी दोहराना चाहेगी। प्रोटियाज गेंदबाज दूसरे टी-20 में इंडियन बैटर्स को जकड़ने में सफल रहे थे।
कब और कहां खेला जाएगा IND vs SA के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर अब तक टीम इंडिया ने एक टी-20 मैच खेला है, जिसमें टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
कितने बजे शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस का सिक्का भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे उछलेगा। वहीं, मैच की शुरुआत टॉस होने के आधे घंटे बाद होगी।
कहां देख सकेंगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख पाएंगे।
कहां फ्री में उठा पाएंगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लुत्फ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटनरेशनल मैच में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम मैनेजमेंट कप्तान सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। वहीं, अभिषेक शर्मा भी खराब फॉर्म से सेंचुरियन में छुटकारा पाना चाहेंगे। संजू सैमसन पहले टी-20 की तरह तीसरे मुकाबले में भी बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अब तक दोनों ही मैचों में बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। वरुण का दूसरे छोर से रवि बिश्नोई ने अच्छा साथ निभाया है। हालांकि, दूसरे टी-20 में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने 4 ओवर में 41 रन लुटाए थे।