IND vs SA: सीरीज जीतने के लिए कप्तान सूर्यकुमार को लेने होंगे कड़े फैसले, ड्रॉप हो सकता है ये दिग्गज
IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 में 2-1 की बढ़त बनाई है। टीम इंडिया की निगाह इस सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं। साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इस सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में होगा। इस मैच को जीतने के लिए सूर्यकुमार यादव को कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।
संजू और अभिषेक शर्मा पर रहेंगी सभी की नजर
इस सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन ने शानदार शतक बनाया था। इसके बाद वो खाता भी नहीं खोल पाए हैं। ऐसे में वो अब इस मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में 24 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी आखिरी मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इसके अलावा पिछले मैच में शतक बनाने वाले तिलक वर्मा एक बार फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
वही, नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में अभी सूर्यकुमार यादव भी कोई बड़ा पारी नहीं खेल पाएं हैं। ऐसे में वो भी आखिरी मैच में कोई बड़ा धमाका करना चाहेंगे।
टीम से ड्रॉप हो सकता है ये दिग्गज
टी20 क्रिकेट में रिंकू सिंह ने खुद एक फिनिशर के रूप में साबित किया है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक वो कुछ खास नहीं कर पाएं हैं। ऐसे में टीम इंडिया उनकी जगह पर जितेश शर्मा को मौका दे सकती है। आईपीएल में पंजाब के लिए खुद एक अच्छे फिनिशर के रूप में साबित किया था।
पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह एक बार फिर 7 नंबर बल्लेबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह पर होगी। उनका साथ हार्दिक पांड्या देंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई पर होगी। जरूरत पड़ने पर अभिषेक शर्मा और रमनदीप सिंह भी गेंदबाजी करा सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
भारतीय टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।