IND vs SA: भारतीय टीम के आगे ढेर हुए अफ्रीकी शेर, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 148 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली है। आइये जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो कौन से खिलाड़ी रहे:
संजू सैमसन
साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच में शतक बनाने के बाद संजू सैमसन लगातार दो मैच में फ्लॉप रहे थे। इसके बाद चौथे मैच में उन्होंने फिर से शतक बनाया। उन्होंने 56 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए। संजू सैमसन ने इस साल टी20 में तीन शतक लगाए हैं। वो ये कारनामा वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर का दूसरा शतक बनाया। वो टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाल दुनिया के दूसरे पहले बल्लेबाज गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा संजू सैमसन कर चुके हैं। उन्होंने 41 गेंदों में ही शतक बना दिया था। अपनी 47 गेंदों में 120 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए।
अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को धवस्त कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले रीज़ा हेंड्रिक्स को आउट किया। इसके बाद उन्होंने लगातार गेंदों म पर मारक्रम और क्लासेन को आउट किया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम मैच में वापसी नहीं आ पाई और टीम को जीत मिल गई।