IND Vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने मचाया धमाल, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
IND Vs SA: टीम इंडिया ने चार मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। आइये जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो कौन से 3 खिलाड़ी रहे।
अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने रयान रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन को आउट किया। क्लासेन और यानसेन एक समय पर साउथ अफ्रीका को जीत की तरफ लेकर जा रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने इन दोनों को आउट करके टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी।
तिलक वर्मा
टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे बड़े हीरो तिलक वर्मा रहे। टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में विकेट खो दिया था। इसके बाद तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने 107 रन की साझेदारी की। उन्होंने 56 गेंदों में 107 रन की यादगार पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया था। ये उनके करियर टी20 करियर का पहला शतक था।
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला था। इसके अलावा उन्होंने तेजी से रन भी बनाए थे। उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे थे।