IND vs SA: तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया लगातार दूसरा शतक, बने ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 मैच आज खेला रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने धमाल मचा दिया है। टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक बना दिया है। उन्होंने तीसरे टी20 मैच में भी बनाया था।
41 गेंदों में लगाया शतक
तिलक वर्मा 40 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा शतक बना दिया है। इससे पहले उन्होंने तीसरे मैच में भी शतक बनाया था। इसके साथ ही वो भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी 20 में लगातार दो शतक बनाए हैं। उनसे पहले ये कारनामा संजू सैमसन ने किया था। इसके अलावा वो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने लगातार दो टी20 मैच में दो शतक बनाए हैं।
कुछ ऐसी रही तिलक वर्मा की पारी
टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 73 रन के स्कोर पर खोया था। अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान तिलक ने संजू के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्हें अपनी पारी के दौरान 2 जीवनदान भी मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक लगाया था।