IND vs SL: इस पावर हिटर को मौका देना चाहते थे गौतम गंभीर, चोट ने छीन लिया सिलेक्शन
India vs Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 27 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि दो खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। शिवम दुबे और रियान पराग को दोनों टीमों में मौका मिला। हालांकि कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह न मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर एक खिलाड़ी को मौका देना चाहते थे, लेकिन चोट ने उसका मौका छीन लिया।
तिलक वर्मा को टीम में लेना चाहते थे गौतम गंभीर
दरअसल, टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों टीमों में मौका देना चाहते थे, लेकिन वह चोट की वजह से चूक गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पावर हिटर तिलक को हाथ में चोट लगी है। वह इस चोट के कारण आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। तिलक अब तक इससे उबर नहीं पाए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस वजह से ही रियान पराग को दोनों टीमों में जगह मिली। सूत्र ने टीओआई से कहा- रियान पराग अच्छी गेंदबाजी के साथ ही बेहतरीन फील्डिंग करते हैं। सिलेक्टर्स उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं। वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
तिलक वर्मा ने इस साल आईपीएल में जमकर तूफान मचाया था। उन्होंने 13 मैचों में 41.60 के औसत से 416 रन जड़े। वह टीम इंडिया के लिए 16 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 33.60 के औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट से 336 रन जड़े हैं। वह मुंबई इंडियंस के लिए कई बार शानदार पारियां खेल चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद , मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: Watch Video: ‘सर एक फोटो देदो ना…’, छुट्टियां मनाकर वापस लौटे रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर फैंस ने घेरा
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा
ये भी पढ़ें: ईंट भट्टे में किया काम, स्कूल के लिए चले 6 KM पैदल, अब पेरिस में तिरंगे की शान बढ़ाएगा ये ‘पान सिंह तोमर’
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी रोमांच? जानें लेटेस्ट अपडेट