INDU19 vs SLU19: 6,6,4,4,6,4...थम नहीं रहा वैभव सूर्यवंशी का तूफान, अब एक ओवर में ठोक दिए 31 रन
IND vs SL, U19 Asia Cup 2024: ACC मेंस अंडर-19 एशिया कप में भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। UAE में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात दी। टीम की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का रहा। उन्होंने केवल 36 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। श्रीलंका की टीम 46।2 ओवर में 173 रनों पर ढेर हो गई। 174 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। लामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 9वें ओवर में आयुष म्हात्रे 34 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने 10वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। वहीं, टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही 100 रन बना दिए थे।
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेकिन वो 14वें ओवर में प्रवीण मनीषा की हेंड पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अम्मान और सिद्धार्थ सी ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
एक ओवर में बनाए 31 रन
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने एक ही ओवर में 31 रन बना दिए थे। उन्होंने इस मैच के पहले दूसरे ओवर में पहली गेंद पर छक्का लगाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर 6 और 4 लगाया था। वहीं, चौथी गेंद डुलनिथ सिगेरा ने वाइड फेंकी थी और इसमें भी वैभव सूर्यवंशी को 5 रन मिले थे। चौथी गेंद पर वैभव कोई नहीं बना पाए थे। लेकिन 5वीं गेंद पर बाई के रूप में वैभव को 4 रन मिले थे। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होने 6 लगाया था।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों में 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका इस मैच में स्ट्राइक रेट 186 का रहा।