IND vs ZIM: दूसरे टी20 मैच में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, जिम्बाब्वे के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला हरारे में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में दोनों ही टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।
जानें आज के मैच बने कौन से रिकॉर्ड
- अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी 20 में डेब्यू के बाद सबसे कम मैचों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
- अभिषेक शर्मा ने आज 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वो भारत की तरफ से टी20 में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं।
- भारत ने आज 234 का स्कोर बनाया था। ये टी 20 में उनका सातवां सबसे बड़ा स्कोर था।
- अभिषेक शर्मा इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
- जिम्बाब्वे की ये रन के हिसाब सबसे बड़ी हार हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी 2018 में जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया था।
भारत ने दिखाया दम
दूसरे टी 20 में भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 234 रन बनाए थे। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 100, ऋतुराज ने 77 और रिंकू सिंह 48 रन बनाए। 235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 134 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। रवि बिश्नोई ने भी दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: 4,6,4,6,4: जे बात! अभिषेक शर्मा ने दिखाई बेखौफ बल्लेबाजी, 5 गेंदों में कूट डाले 26 रन
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर की गजब बेइज्जती! टपका दिया लड्डू कैच