IND vs ZIM: मुजरबानी की गेंद पर रिंकू सिंह ने लगाया इतना लंबा छक्का, मैदान के बाहर गिरी गेंद, देखें Video
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच हरारे में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 100 रन से बड़ी जीत हासिल की। मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक लगाया। लेकिन इस मैच के अंत में रिंकू सिंह का धमाल देखने को मिला। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा सिक्स मारा था, जो मैदान के बाहर जाकर गिरा।
रिंकू सिंह ने दिखाया दम
रिंकू सिंह ने आज के मैच में अपनी पॉवर हीटिंग का एक नमूना पेश किया। भारत की पारी के 19वें में मुजरबानी गेंदबाजी करने में आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने एक पैर को जमीन पर टेक कर लांग ऑफ की दिशा में हवा में शॉट खेला और गेंद स्टेडियम के बाहर पेड़ पर जाकर गिरी। उन्होंने 104 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
पारी में लगाए 5 छक्के
रिंकू सिंह ने दूसरे टी 20 में केवल 22 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 218.18 का था। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन जोड़े।
सीरीज में की बराबरी
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 में जीत हासिल की। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 134 रन पर ही सिमट गई।
ZIMये भी पढ़ें: 4,6,4,6,4: जे बात! अभिषेक शर्मा ने दिखाई बेखौफ बल्लेबाजी, 5 गेंदों में कूट डाले 26 रन
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर की गजब बेइज्जती! टपका दिया लड्डू कैच