IND vs ZIM: हरारे की पिच पर कितने बन सकते हैं रन, टॉस का क्या रहेगा रोल?
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से 5 टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। युवा सितारों से सजी भारतीय टीम के सामने जिम्बाब्वे की अनुभवी क्रिकेट टीम की चुनौती होगी। कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी भारत के नाम करना चाहेगी। ये मैच शाम साढ़े 4 बजे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आइए हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच का मिजाज जानते हैं कि आखिर यहां किसका पलड़ा भारी रहता है।
टॉस का क्या रहेगा रोल
हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अब तक कुल 50 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इसमें 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि 20 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल भी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: भाई होने के नाते मुझे बहुत बुरा लगा…बोलकर भावुक हो गए कृणाल पांड्या
कितने बनते हैं रन
हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन का है। जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन का है। भारतीय टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे 152 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। लेकिन अगर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती है तो टीम के गेंदबाजों को जिम्बाब्वे को 130 से कम के स्कोर पर रोकना होगा।
गेंदबाज या बल्लेबाज कौन रहता है हावी
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को अतिरिक्त मदद देती है। मैच के शुरुआत में पेसर्स की गेंद स्विंग होती है और वह विकेट चटकाते हैं। तेज गेंद फेंकने वाले स्पिन गेंदबाजों को यहां अतिरिक्त मदद मिलती है।
यहां 2 मैच हार चुका है भारत
टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने 5 मैच जीते हैं जबकि 2 मैच में टीम इंडिया को हार का भी सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2016 में खेला गया था। तब भारत ने 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सीरीज के पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को 2 रन से हरा दिया था।
पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) और हर्षित राणा
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ आज कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
अंतिम 3 मैचों के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुम्बा
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को ICC की ओर से मिल सकता है तोहफा, इस दिन होगा ऐलान
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ आज कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11