IND vs ZIM: 15 मैचों में 395 रन बनाकर भी चूक गया विस्फोटक बल्लेबाज, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
Team India Squad: भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के बाद जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर रहेगी। इसके लिए सोमवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया। शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है। रिजर्व में शामिल रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद ने भी जगह बना ली है। वहीं आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि एक खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद चूक गया।
रजत पाटीदार को नहीं मिली जगह
इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में खूब धूम मचाई थी। हम बात कर रहे हैं प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार की। रजत ने इस सीजन 15 मैचों में 30.38 के औसत और 177.13 के स्ट्राइक रेट से 395 रन जड़े थे। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। पाटीदार गगनचुंबी छक्के ठोकने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीजन 21 चौके और 33 छक्के जड़े। पाटीदार टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं। उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू का मौका था, लेकिन सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा नहीं जताया। रजत पाटीदार स्पिन के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे। फिर भी उन्हें जगह न मिलने से फैंस निराश हैं।
टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
ये है सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 मैच: 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड
दूसरा टी-20 मैच: 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड
तीसरा टी-20 मैच: 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड
चौथा टी-20 मैच: 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड
पांचवां टी-20 मैच: 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड
सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत से हारकर भी क्वालीफाई कर सकती है ऑस्ट्रेलिया, इस समीकरण से बन जाएगी बात
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: अब है बदला लेने की बारी, एक तीर से दो शिकार करने को तैयार टीम इंडिया, क्या करेंगे विपक्षी?