Women’s T20 World cup में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा? कौन किस पर पड़ा भारी
IND W vs PAK W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया का महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आगाज अच्छा नहीं रहा। टीम पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से 58 रनों से हार गई। टीम की नजरें अब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार छह अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं कि दोनों टीमों का टी-20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है, साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम का दबदबा रहा है।
टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमें 15 बार भिड़ी हैं, जिसमें से भारतीय महिला टीम ने 12 बार पाकिस्तान को हराया है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ तीन बार जीत पाया है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच छह मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने चार जबकि पाकिस्तान ने दो मैच अपने नाम किए हैं।
ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, तुबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब।
ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें