होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट खेलेगी महिला टीम इंडिया, शेड्यूल का हुआ ऐलान

IND W vs SA W Schedule: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 7 मुकाबले खेलेगी। इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट शामिल है।
08:10 PM May 14, 2024 IST | Pushpendra Sharma
IND W vs SA W
Advertisement

IND W vs SA W Schedule: भारत की महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून में टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के भारत टूर के दौरान कुल 7 मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत वनडे सीरीज से होगी।

Advertisement

शेड्यूल का ऐलान

मंगलवार को बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया। शेड्यूल के अनुसार, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा। जबकि 1 जुलाई को चेन्नई में टेस्ट और 5 जुलाई से इसी जगह पर टी-20 सीरीज खेली जाएगी। खास बात यह है कि चेन्नई 1976 के बाद पहली बार किसी महिला टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 1976 में टेस्ट खेला था।

पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी टीम इंडिया

घरेलू सीरीज 2022-2025 आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में खेली जाएगी। आपको बता दें कि भारत ने पिछले साल वानखेड़े में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी। अब भारतीय महिलाएं जून में घरेलू सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम करीब एक दशक पहले भारत आई थी। जहां उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने एक पारी से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

ये है मैचों का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे मैच: 16 जून, 2024, रविवार दोपहर 1:30 बजे, बेंगलुरु

दूसरा वनडे मैच: 19 जून, 2024, बुधवार, दोपहर 1:30 बजे, बेंगलुरु

तीसरा वनडे मैच: 23 जून, 2024, रविवार, दोपहर 1:30 बजे, बेंगलुरु

एक टेस्ट मैच: 28 जून, 2024 से 1 जुलाई, 2024 तक, सुबह 9:30 बजे, चेन्नई

पहला टी-20 मैच: 5 जुलाई, 2024- शुक्रवार, शाम 7:00 बजे, चेन्नई

दूसरा टी-20 मैच, 7 जुलाई, 2024- रविवार, शाम 7:00 बजे, चेन्नई

तीसरा टी-20 मैच: 9 जुलाई, 2024- मंगलवार, शाम 7:00 बजे, चेन्नई

आपको बता दें कि टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। हाल ही बांग्लादेश टूर पर गई टीम इंडिया ने पांच टी-20 मैचों में बांग्लादेश का सफाया कर दिया था। टीम इंडिया ने ये सीरीज 5-0 से जीती है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय परिस्थितियों में साउथ अफ्रीका को मुंह की खानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताए सेमीफाइनल-फाइनल में जाने वाली टीमों के नाम 

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: पंजाब किग्स को लगा तगड़ा झटका, 2 मैच से बाहर हुए रबाडा और धवन 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: अगर सेमीफाइनल टाई हुआ और बारिश ने पूरा नहीं करने दिया मैच, तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल? जानें नियम 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, एबी डिविलियर्स और केविन पीटरसन पर निकाली भड़ास 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल और संजीव गोयनका के मिले दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: अगर सेमीफाइनल टाई हुआ और बारिश ने पूरा नहीं करने दिया मैच, तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल? जानें नियम 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जोस बटलर, विल जैक्स और रीस टॉप्ले ने छोड़ा टीम का साथ, घर हुए रवाना

Open in App
Advertisement
Tags :
IND W vs SA W
Advertisement
Advertisement