Advertisement

Independence Day 2024: जब दो दिनों तक चला वनडे मैच, 15 अगस्त को निकला नतीजा

15 August Cricket: भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट का एक ऐसा मुकाबला खेला, जो दूसरे दिन खत्म हुआ। इसमें टीम इंडिया को स्वतंत्रता दिवस पर जीत मिली। आइए इस खास मैच के बारे में जानते हैं...

रोहित शर्मा और विराट कोहली।

15 August Cricket: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर घर में भारत की आजादी का उल्लास है। भारत की आजादी का जश्न हर देशवासी अलग-अलग अंदाज में मना रहा है। मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत की कई हस्तियां इसे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रही हैं। 'स्वतंत्रता दिवस' ने हमें कई यादें दी हैं। जो भी हमारे जहन में दर्ज हैं। इन यादों का एक पन्ना क्रिकेट से भी जुड़ा है। आइए आपको बताते हैं 15 अगस्त के दिन भारतीय क्रिकेट से जुड़ा वो किस्सा, जब एक वनडे मुकाबला 2 दिनों तक चला और नतीजा दूसरे दिन आया।

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया मुकाबला

यूं तो क्रिकेट के इतिहास में कई मुकाबले दर्ज हैं, लेकिन भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया मुकाबला बेहद खास है। 14 अगस्त को शुरू हुए इस मुकाबले का नतीजा 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस पर आया। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: ‘जो अफवाहें चल रही हैं उनमें…’, नीरज चोपड़ा से शादी को लेकर मनु भाकर ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने ठोका शतक

भारतीय समयानुसार ये मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में 14 अगस्त को शाम 7 बजे से शुरू हुआ था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके बाद बारिश आने की वजह से इस मैच को दूसरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। टीम इंडिया को डकवर्थ लुइस के नियम के अनुसार 35 ओवर में 255 रन का टार्गेट मिला।

ये भी पढ़ें:- भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी बना केन्या क्रिकेट टीम का मुख्य कोच, वर्ल्ड कप को बनाया लक्ष्य

जब 15 अगस्त को टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद शतक ठोका। विराट ने 99 गेंदों में 14 चौके ठोक नाबाद 114 रन बनाकर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई। विराट के साथ मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 3 चौके-5 छक्के ठोक 65 रन जड़े। रोहित शर्मा 10 और शिखर धवन 36 रन बनाकर आउट हुए। केदार जाधव ने नाबाद 19 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान

विंडीज का किया सूपड़ा साफ

बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट, तीन मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली। जिसमें भारतीय टीम ने हर सीरीज और हर मैच में जीत दर्ज कर विंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया था।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया नया बॉलिंग कोच, इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Open in App
Tags :