न्यूजीलैंड सीरीज के बाद रद्द हुआ टीम इंडिया का अहम मैच, कप्तान रोहित शर्मा ने किया कन्फर्म
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है। भारतीय टीम नवंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को अपनी तैयारी मुकम्मल करने के लिए एक टेस्ट मैच खेलना था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि कर दी है कि सीरीज से पहले होने वाला अहम मैच रद्द हो गया है।
रद्द हुआ अहम मुकाबला
टीम इंडिया 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को इंडिया A के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था। बता दें कि इंडिया A टीम इन दिनों रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन अब टीम इंडिया और इंडिया A के बीच होने वाला अभ्यास मैच रद्द हो गया है। इस बात की पुष्टि खुद रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है।
भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकती थी। लेकिन अब मैच रद्द होने की वजह से भारतीय टीम को सीधा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना होगा। टीम को इसका नुकसान हो सकता है। क्योंकि भारतीय टीम लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलेगी।
इंडिया A को मिली हार
भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत A को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाए थे। वहीं भारत ने दूसरी पारी में वापसी की और 312 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 226/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?