भारत के युवाओं का UAE में कमाल, जापान को 211 रनों से चटाई धूल
India vs Japan: अंडर 19 एशिया कप का आयोजन यूएई में हो रहा है। 2 दिसंबर को भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत के युवा खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। भारत ने 211 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता और अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर लिए। भारत की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने शतकीय पारी खेली थी।
भारत ने बनाए थे 339 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 339/6 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज के रूप में आयुष म्हात्रे ने 29 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए थे। हालांकि मोहम्मद अमान ने मोर्चा संभाला और 118 गेंदों में 122 रनों की पारी खेल दी। इस पारी में उन्होंने 7 चौके अपने नाम किए। उनकी शतकीय पारी के दम पर भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान 128 रन ही बना सकी। 50 ओवर में जापान ने 128 रन बनाए थे। जापान की ओर से कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज हुगो केली ने 111 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा निहार परमार ने 14 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजों ने किया कमाल
भारत की ओर से गेंदबाजों ने भी कमाल कर लिया। चेतन शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में महज 14 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। जबकि हार्दिक राज ने 8 ओवर में 9 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। वहीं केपी कार्तिकेय ने 10 ओवर में 21 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। भारत के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल