पाकिस्तान के खिलाफ भारत का वो 'स्पेशल' मैच, जब तीन बल्लेबाजों ने बनाया टेस्ट करियर का हाई स्कोर
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो रोमांच चरम पर होता है। यही वजह है कि फैंस भी इन मैचों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि राजनीतिक संबंधों की वजह से दोनों टीमें फिलहाल बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलती हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बाइलेटरल सीरीज 17 साल पहले खेली गई थी। भारतीय सरजमीं पर 2007 में हुई इस तीन मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया था।
सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहा था। यह मैच बेशक भारत नहीं जीत सका, लेकिन इसके बाद भी यह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, युवराज सिंह और इरफान पठान के लिए खास है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच में इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म
भारत ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
मैच में पहले खेलते हुए भारत ने गांगुली के दोहरे शतक और युवराज-पठान के जोरदार शतकों के दम पर 626 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। गांगुली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर लेते हुए 361 गेंदों पर 239 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीस चौके और दो छक्के शामिल रहे। इंटरेस्टिंग बात यह है कि गांगुली ने अपने करियर में सिर्फ एक दोहरा शतक जड़ा और वो इसी मैच में आया।
Flashback Bangalore 2007: @IrfanPathan finally gets to his Test hunded after missing out by 7 runs in Delhi 2005 and 10 runs in Faislabad 2006. Comes down the track and BOOM!
Since everybody is posting his hat-trick video thought of doing something different 😛 pic.twitter.com/6QB2to2XUG
— Mainak Sinha🏏📽️ (@cric_archivist) January 4, 2020
युवराज ने खेली 169 रनों की पारी
बात करें युवराज सिंह की तो उन्होंने 203 गेंदों पर 169 रनों की तेज पारी खेली। युवराज ने अपनी इस पारी में 28 चौके और एक छक्का जड़ा। युवराज को यहां इरफान पठान का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 133 गेंदों पर अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। पठान ने अपने पूरे टेस्ट करियर में सिर्फ एक सेंचुरी जड़ी, जबकि आठ फिफ्टी जड़ीं।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
पाकिस्तान के लिए चमके यासिर अराफात
इस पारी में पाकिस्तान की ओर यासिर अराफात ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। उनके अलावा तीन विकेट दानिश कनेरिया जबकि दो विकेट मोहम्मद सामी को मिले। भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी मिस्बाह उल हक के शतक की बदौलत पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 537 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 284-6 के स्कोर पर घोषित कर दी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 162-7 का स्कोर बनाया, जिससे यह मैच ड्रॉ हो गया।