IND vs SA: टी20 विश्व कप के बीच भारत आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम, खेले जाएंगे 7 मुकाबले
INDW vs SAW South Africa Women Tour of India: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका में है। 2 जून से विश्व कप की शुरुआत होगी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच इस दौरान 3 वनडे, 3 टी20 और 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा। इन सीरीज के लिए विमेंस सिलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी और आखिरी मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा। जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर का चयन फिटनेस पर निर्भर है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।
एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सायका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
स्टैंडबाय: सायका इशाक
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 16 जून, बेंगलुरु
दूसरा वनडे: 19 जून, बेंगलुरु
तीसरा वनडे: 23 जून, बेंगलुरु
टेस्ट मैच
28 जून से 1 जुलाई: चेन्नई
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 5 जुलाई, चेन्नई
दूसरा टी20: 7 जुलाई, चेन्नई
तीसरा टी20: 9 जुलाई, चेन्नई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बदल जाएगा रिटेनशन का नियम, अब इतने खिलाड़ी को कर सकेंगे रिटेन
ये भी पढ़ें: Exclusive: अर्शदीप हो सकते हैं नंबर वन गेंदबाज, बस करने होंगे ये 2 काम, पाकिस्तानी दिग्गज ने दी सलाह