IND Vs ZIM: कितने बजे से शुरू होगा भारत-जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला? नोट कर लें टाइमिंग
IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया का मुकाबला अब जिम्बाब्वे से होना है। भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस सीरीज के मैचों की टाइमिंग को लेकर अगर आप मन में अगर कोई सवाल है तो आप अभी इसे अभी जान लें। एक गलती की वजह से आप इस सीरीज के मैच देखने को चूक सकते हैं।
6 जुलाई को होगा पहला मैच
6 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। अगला मैच रविवार को खेला जाएगा। सभी मैच भारत में शाम को 4:30 बजे शुरू होंगे। टॉस 4 बजे होगा। यह मुकाबला आठ से साढ़े आठ बजे तक खत्म हो जाएगा। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप में मैच रात में आठ बजे शुरू हो रहे थे। जबकि कुछ मैच सुबह 6 बजे भी हो रहे थे।
पहले दो टी20 के लिए टीम इंडिया में बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की टीम खराब मौसम की वजह से बारबाडोस में फंस गई है। इस वजह से इस कुल 5 खिलाड़ी टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। उनकी जगह पर बीसीसीआई ने पहले दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हार्षित राणा को टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह मौका मिला है। बारबाडोस में फंसे खिलाड़ी पहले भारत आएंगे और इसके बाद वो हरारे के लिए सीरीज खेलने रवाना हो जाएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने अभी तक टीम ने नए कोच का ऐलान नहीं किया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
बाकि के मैचों के लिए टीम इंडिया की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।