IND vs AUS: बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर सामने आए रिएक्शन
India vs Australia 1st Test: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी में बुमराह का धमाल देखने को मिला है। पर्थ टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाजी ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। पहले दिन बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद अब बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
पर्थ टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की बेहद खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली थी। जिसके बाद बुमराह ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में भी छा गए। मैदान से लेकर ऑस्ट्रेलिया अखबारों में बुमराह का जलवा देखने को मिला है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स बुमराह के एक्शन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, BCCI ने लगा दिया बैन
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, इस मामले में की महान कपिल देव की बराबरी
बुमराह ने चटकाए 5 विकेट
पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसके चलते कंगारू टीम पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पास 46 रन की बढ़त है। टीम इंडिया फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: लाइव मैच में मिचेल स्टार्क ने की चिढ़ाने की कोशिश, भारतीय गेंदबाज ने इस तरह दिया जवाब