IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, एडिलेड टेस्ट में खेल सकता है स्टार खिलाड़ी
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन अब दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बदलती हुई दिखाई दे सकती है। रोहित शर्मा भी टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। एडिलेड में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल की भी मैदान पर वापसी हो चुकी है। पर्थ टेस्ट से पहले गिल अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनको पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था।
दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शुभमन गिल
दरअसल अभ्यास मैच के दौरान शुमभन गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको पर्थ टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था। गिल की जगह इस मैच में देवदत्त पड्डिकल को टीम में शामिल किया गया था। गिल को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई थी कि वे पहले दो टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं वहीं अब गिल को नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पिंक बॉल से दमदार टीम इंडिया का रिकॉर्ड, लेकिन फिर भी क्यों घबरा रही है रोहित की सेना
आज गिल ने ओवल में प्रैक्टिस की, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि ये खिलाड़ी अब पीएम एकादश के साथ होने वाले अभ्यास मैच में खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर गिल अभ्यास मैच खेलते हैं तो उनको एडिलेड टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है।
सीरीज में भारत 1-0 से आगे
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक लगाए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। जिसके चलते टीम इंडिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। एडिलेड में दोनों टीमों के पिच दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हुआ सम्मान, केनबरा में पीएम एंथनी अल्बानीज से की मुलाकात