IND vs AUS: नहीं सुधर रहे कोहली, फिर कर बैठे पुरानी गलती; फैंस ने लगाई क्लास
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है। पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 73 रन के अंदर टीम इंडिया ने अपने तीन बड़े विकेट खो दिए थे। दूसरी पारी में फैंस को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने फिर से पुरानी गलती करके फैंस और टीम को निराश कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कोहली की क्लास लगा दी।
बाहर जाती गेंद पर फिर गंवाया विकेट
विराट कोहली पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में भी कोहली ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में भी कोहली बाहर जाती गेंद पर कैच दे बैठे थे और दूसरी पारी में भी वही कहानी देखने को मिली। बार-बार कोहली एक ही गलती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कोहली की क्लास लगा रहे हैं।
एक यूजर्स ने कमेंट करके लिखा कि, मार्नस लगातार 5वें, 6वें स्टंप पर गेंद छोड़ रहे हैं। अगर गेंद रोशनी में स्विंग कर रही है, तो उन्हें उस गेंद को छोड़ देना चाहिए था।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ये नया काम नहीं है.. 1 शतक मारो अगले 10 टेस्ट मैच तक मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘हर गेंद पर नहीं खेल…’ पुजारा ने कोहली पर उठाए सवाल, सीखने की दी सलाह
टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते दिखाई दिए। महज 86 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने चार विकेट खो दिए थे। विराट कोहली के बाद शुभमन गिल भी आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- IND Vs AUS: मैदान पर भिड़े सिराज और हेड, भारतीय गेंदबाज ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें Video