IND vs AUS: क्या रद्द हो जाएगा तीसरा टेस्ट? टीम इंडिया को लग सकता बड़ा झटका
India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। तीसरा मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। अभी तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। वहीं इस मैच पर अब रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है। जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।
रद्द हो सकता है तीसरा टेस्ट
दरअसल गाबा टेस्ट पर अब बारिश का साया मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग के अनुसार गाबा टेस्ट के पांचों दिन बारिश का साया बताया जा रहा है। मैच के पहले दिन 50 फीसदी से ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे और तीसरे दिन 40-40 फीसदी बारिश का चांस बताए जा रहे हैं। इसके अलावा चौथे दिन 30 फीसदी और पांचवें दिन 40 फीसदी बारिश के चांस है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा में ट्रेविस हेड से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? ये होगा भारत का ‘गेम प्लान’
भारत की बढ़ सकती है मुश्किल
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। अब टीम इंडिया के लिए आगे सीरीज के सभी मैच जीतने बेहद जरूरी हो गए हैं। दूसरी तरफ गाबा में टीम इंडिया ने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था ऐसे में अगर अब गाबा टेस्ट रद्द होता है तो दोनों टीमों को बराबर अंक बांटे जाएंगे। जो टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
WTC पॉइंट्स टेबल का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप-2 से बाहर हो चुकी है। फिलहाल टीम इंडिया नंबर-3 के पायदान पर बनी हुई है। श्रीलंका को हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर आ गई है। टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- विराट से पंगा लेने वाले गेंदबाज का बुरा हाल, 13 बॉल का फेंका ओवर, भूल गया गेंदबाजी करना!