IND vs AUS: क्या मेलबर्न टेस्ट के समय में हुआ बदलाव? जानें मैच की सही टाइमिंग
India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। अब सीरीज का चौथा बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच के समय को लेकर फैंस के बीच में काफी कंफ्यूजन दिख रहा है। दरअसल तीसरे टेस्ट मैच का समय भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे का था, लेकिन मेलबर्न टेस्ट का समय अब अलग है।
कितने बजे शुरू होगा चौथा टेस्ट?
अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और तीनों ही मैच अलग-अलग समय पर खेले गए हैं। जिसके बाद अब चौथा टेस्ट मैच भी नए समय पर शुरू होगा। जिसके लिए भारतीय फैंस को अपनी नींद थोड़ी खराब करनी पड़ सकती है। दरअसल मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर होगी, इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया इस देश में खेलेगी Champions Trophy के अपने सभी मैच, पीसीबी और आईसीसी के बीच डन हुई डील
1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें
फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। तीसरा मैच गाबा में खेला गया था, बारिश के चलते ड्रॉ कर दिया गया था। अब चौथे टेस्ट मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है। आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है, जिसमें चार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को खराब प्रदर्शन के चलते सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा सैम कोंस्टस को पहली बार टीम में चुना गया है। दूसरी तरफ चौथे मैच से पहले टीम इंडिया की भी थोड़ी मुश्किल बढ़ी है। दरअसल प्रैक्टिस करते समय केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- महज 1 महीने में बदल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, मुंबई इंडियंस टीम हुई लकी साबित