IND vs AUS: बुमराह-कोंस्टास के बीच नोकझोंक, 'फायर' हो गई पूरी टीम इंडिया; देखें VIDEO
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन टीम इंडिया 185 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया को दिन का खेल खत्म होने तक 3 ओवर डालने का मौका मिला। इन 3 ओवर के दौरान ही फैंस को पता चल गया कि दूसरे दिन कमाल का खेल देखने को मिलने वाला है। पहले दिन जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच फिर नोकझोंक देखने को मिली।
विकेट लेने के बाद बुमराह-कोहली का रिएक्शन वायरल
टीम इंडिया ने पहले दिन 3 ओवर डाले। इन तीन ओवर के दौरान ही टीम इंडिया को एक विकेट भी मिला। वहीं महज थोड़ी देर के खेल में ही जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच लड़ाई देखने को मिली। दरअसल बुमराह फटाफट ओवर खत्म करना चाहते थे लेकिन उस्मान ख्वाजा थोड़ा समय ले रहे थे, जिसपर बुमराह ने निराश होकर ख्वाजा की तरफ कुछ इशारा किया। वहीं नॉन स्ट्राइक पर खड़े सैम कोंस्टास को लगा बुमराह ने उनकी तरफ इशारा किया और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने फिर किया शर्मसार, अब बुमराह पर है पूरा दारोमदार
इस लड़ाई के बाद जसप्रीत बुमराह ने अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया। ख्वाजा को आउट करने के बाद टीम इंडिया ने काफी शानदार तरीके से जश्न मनाया। इस दौरान बुमराह और कोहली ने भी सैम कोंस्टास की तरफ रिएक्शन दिया। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने फिर किया शर्मसार, अब बुमराह पर है पूरा दारोमदार