IND vs AUS: खूंखार तेज गेंदबाज से 'स्पिनर' बन गए जसप्रीत बुमराह, क्या गाबा में नए प्लान की है तैयारी?
Jasprit Bumrah: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम से बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया अब जीत की पटरी पर लौटना चाहती है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिहाज से भारत को अब कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज के बचे हुए सभी तीनों मैच जीतने होंगे। यही वजह है कि टीम प्रैक्टिस में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। हालांकि यहां टीम के सबसे अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खास अंदाज में गेंदबाजी करके सभी को चौंका दिया।
दरअसल ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुमराह ने स्पिनर की भूमिका निभाते हुए कुछ लेग स्पिन गेंदें फेंकी। पत्रकार भरत सुंदरसन ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है। बुमराह यहां कुछ स्पिन बॉल डालने के बाद फिर से अपने पुराने रूप में नजर आए और बल्लेबाजों को पूरी ताकत के साथ तेज गेंदबाजी की। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान थोड़ा संघर्ष करने के बाद बुमराह की फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं थीं, लेकिन अब अच्छी बात यह है कि यह तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट है, जहां उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के खिलाफ जोरदार गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें: विराट से पंगा लेने वाले गेंदबाज का बुरा हाल, 13 बॉल का फेंका ओवर, भूल गया गेंदबाजी करना!
भारतीय बल्लेबाजों को हेडन का मैसेज
इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भारतीय बल्लेबाजों से 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के दौरान बेहतर बल्लेबाजी करने का आग्रह किया। एडिलेड में पिंक बॉल के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बढ़त दिलाने वाली जीत के लिए बेताब होगी।
एडिलेड में 10 विकेट से हारा भारत
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 295 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोरदार गेंदबाजी और ट्रेविस हेड के धुआंधार शतक के दम पर जबरदस्त तरीके से वापसी की और भारत को 10 विकेट से धूल चटाई। पर्थ में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल एडिलेड में अपने इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और यही वजह है कि टीम को हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: क्या अब टेस्ट क्रिकेट का 3 Day Format आ जाना चाहिए!