IND vs AUS: हेड से भिड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का गाबा में हुआ विराट वाला हाल, पूरी टीम देगी जवाब!
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी है। शनिवार को मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से बॉलिंग अटैक की शुरुआत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने की।
सिराज जैसे ही बॉलिंग करने आए, वैसे ही ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग करनी शुरू कर दी। ऐसा इसलिए है क्योंकि दूसरे टेस्ट में उनकी कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड संग भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद उनकी एडिलेड में हूटिंग हुई थी। हेड संग लड़ाई की वजह से ही सिराज की अब गाबा में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग करना शुरू कर दी।
सिराज-हेड के बीच एडिलेड में क्या हुआ?
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान सिराज ने हेड को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था। हेड को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने जाते समय सिराज से कुछ कहा। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों की अंपायर ने सुलह कराई। बाद में आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर खराब व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी, साथ ही सिराज की 20 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में उतरते ही विराट कोहली ने जड़ा ‘शतक’, बने ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
विराट के साथ कई बार हो चुका है ऐसा
बता दें कि सिराज पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं, जिनकी हूटिंग हुई है। उनसे पहले विराट कोहली के साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है। उन्हें 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले सिडनी के मैदान में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट के साथ फिर ऐसा 2018 में हुआ।
इंग्लैंड दौरे पर भी विराट की हुई हूटिंग
तब विराट जैसे ही एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान में जा रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक वर्ग ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट मैच में दर्शकों से ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढे़ं: विनोद कांबली को युवराज सिंह से आधी पेंशन क्यों मिलती है? जानें बड़ी वजह