IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में मचा बवाल, 'झूठे' साबित हुए कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड, मोहम्मद सिराज ने खोल दी पोल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल जारी है। मैच के दूसरे दिन कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जोरदार शतक जड़ा। उन्हें यहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चलता किया। हेड ने आउट होने के बाद सिराज से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच थोड़ी देरी के लिए बहस भी देखने को मिली। इस घटना के बाद हेड ने बताया कि उन्होंने सिराज से जो कुछ भी कहा, वो मजाक में कहा था। इस पूरे वाकये पर अब सिराज का बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि हेड के हावभाव देखकर ऐसा लगा नहीं कि उन्होंने मेरी तारीफ की है। इस तरह से सिराज ने हेड के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।
हेड ने जो कहा, वो सच नहीं है- सिराज
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैंने यहां गेंदबाजी का भरपूर आनंद लिया। ट्रेविस हेड वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और जब उन्होंने अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मारा, तो आप कुछ नहीं कर सकते। आपने टीवी पर जो कुछ भी देखा, वो पूरी तरह सच नहीं है। मैंने उनको डिस रिस्पेक्ट नहीं किया। यह मेरे जश्न का एक हिस्सा था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ भी कहा, वह सच नहीं था। उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैंने अच्छी बॉलिंग की। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और क्रिकेट जेंटलमैन खेल है। हम जानते हैं कि वापसी कैसे करनी है। हम हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और मौके पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते हैं।'
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: जो रूट के बल्ले से निकला एक और जोरदार शतक, सचिन से कितना दूर इंग्लैंड का ‘रन मशीन’
मामले पर हेड ने क्या कहा था?
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड का भी इस मामले पर बयान आया था, जहां उन्होंने कहा था, 'मैंने वास्तव में मजाक में कहा था कि अच्छी गेंदबाजी, लेकिन उसने मुझे पवेलियन की तरफ इशारा किया जिसपर मैंने रिएक्ट किया। इससे ज्यादा मैं इसको लेकर बोलना नहीं चाहता। जिस तरह से मैं खेलता हूं, मुझे अच्छे रिएक्शन की उम्मीद रहती है, लेकिन मैं इस प्रतिक्रिया से हैरान था।'
यह भी पढ़ें: क्या अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिखेगी अब जुबानी जंग? हेड ने भारत को दे डाली ‘धमकी’