IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पोजीशन क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच सबसे बड़ी चर्चा का विषय रही है। हालांकि ऐसा नहीं लगता है कि भारतीय कप्तान कुछ बदलाव की तैयारी में हैं।
अगर ऐसा होता है तो एडिलेड की तरह ही एक फिर फिर से रोहित नंबर छह पर खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित ने पिंक बॉल टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, जिससे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जारी रखने का मौका मिला। हालांकि एडिलेड में राहुल और रोहित दोनों ही रन बनाने में फेल रहे, जिससे चर्चा शुरू हो गई कि हिटमैन को ओपनिंग में ही खेलना चाहिए। लेकिन अब तय है कि रोहित कम से कम एक और मैच मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहते है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा, गाबा में करना होगा बस ये काम
नेट सेशन में नहीं हुआ कोई बदलाव
मंगलवार को एडिलेड में भारत के नेट सेशन से ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि पिंक बॉल के टेस्ट की तुलना में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डे-नाइट टेस्ट के सिर्फ 2 दिन और एक सेशन में खत्म होने के बाद विराट कोहली, रोहित, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले एडिलेड में नेट्स पर कड़ी मेहनत करने का फैसला किया।
राहुल को ओपनिंग ही कराना चाहते हैं रोहित
नेट्स में विराट कोहली ने अपने बैकफुट के साथ-साथ फ्रंटफुट पर गेंद को दबाने की समस्या पर भी काम किया, जिसके कारण वे स्लिप में कैच आउट हो गए। इस बीच रोहित ने मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बनाए रखी। नेट सेशन में राहुल और जायसवाल पहले बल्लेबाजी के लिए आए। उसके बाद विराट कोहली, रोहित और ऋषभ पंत। इसलिए बैटिंग ऑर्डर से संकेत मिलता है कि रोहित शायद राहुल को गाबा में मिडिल ऑर्डर में जगह देने के लिए उत्सुक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: WI vs BAN: बांग्लादेश ने किया टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान