IND vs AUS: 'भारत का सबसे खराब कप्तान...' रोहित-विराट की कप्तानी को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान
India vs Australia: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में टीम इंडिया और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया तीन दिन के अंदर ही हार गई। इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले सुनील गावस्कर?
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का कहना है कि, यही कारण है कि मैं आईपीएल ट्रॉफियों को रेटिंग नहीं देता। 0 आईपीएल ट्रॉफी वाला व्यक्ति भारत का सबसे महान टेस्ट कप्तान है जबकि 5 आईपीएल ट्रॉफी वाला व्यक्ति भारत का सबसे खराब कप्तान है। दरअसल गावस्कर का ये बयान रोहित शर्मा और विराट कोहली को कप्तानी को लेकर था। आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है। दूसरी तरफ विराट कोहली को टेस्ट टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है।
ये भी पढ़ें;- “होटल के कमरों में नहीं बैठ सकते…”, एडिलेड टेस्ट हारने के बाद सुनील गावस्कर टीम इंडिया पर हुए आग बबूला
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया है। जबकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार का सामना कर रही है। ऑस्ट्रेलिया से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं एडिलेड टेस्ट से पहले पर्थ में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी।
एडिलेड में मिली भारत को हार
एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा मैत 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड की हो रही है वापसी? कप्तान कमिंस ने दिया बड़ा अपडेट