IND vs AUS: अचानक भारत वापस क्यों लौट रहे गौतम गंभीर? सामने आई बड़ी वजह
India vs Australia Test Series: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसको टीम इंडिया ने 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच अचानक से भारत वापस लौट रहे हैं। जिसकी बड़ी वजह सामने निकलकर आ रही है।
क्यों भारत लौट रहे गौतम गंभीर?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोच गौतम गंभीर पारिवारिक कारणों के चलते अचानक भारत वापस लौट रहे हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले गंभीर फिर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को कैनबरा में दो दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना है, जिसमें गंभीर टीम के साथ नहीं होंगे। ये प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 3 धुरंधरों को मेगा ऑक्शन में हुआ भारी नुकसान, कभी होती थी तगड़ी कीमत
6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक दिन पहले ही खत्म हो गया था। जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में काफी समय बचा है। दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के जुड़ जाएंगे। इस मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी भी हो रही है। जिसके बाद रोहित फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। इस मैच में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे थी। पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक लगाए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चौंकाया, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर पैसा उड़ाया