IND Vs AUS Women 2nd ODI: टीम इंडिया की करारी शिकस्त, पुरुष के बाद अब महिला टीम को धोया
IND Vs AUS Women 2nd ODI: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिसबेन में होने वाले दूसरे वनडे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को विशाल 372 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। टीम ने शुरुआती 4 विकटें तेजी से खो दीं जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में भारत का कमबैक का मौका ही नहीं दिया।
भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त
ब्रिसबेन में होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वोल और एलीस पेरी ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 249 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
पुरुष टीम ने भी हारा मैच
इससे पहले भारतीय पुरुष टीम को भी मेजबान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच में इरादे बुलंद थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कमबैक करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। इतना ही नहीं भारत को WTC प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया अब पहले नबंर पर पहुंच गई है। इसी के साथ टीम इंडिया पहले से सीधा तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
यह भी पढ़ें: IND Vs BAN U19 Asia Cup Final: ऐसा होगा भारत का प्लेइंग 11, जानें कब-कहां देखें मैच?