IND vs BAN: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सबकुछ
India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो रहा है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज को लेकर भारतीय फैन्स भी एक्साइटेड हैं क्योंकि टीम इंडिया एक महीने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत इस सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगा, क्योंकि बांग्लादेश अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में पीटकर आई है। आइए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले मैच को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।
India vs Bangladesh Live Streaming Details-
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर 2024 को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 9 बजे होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच टीवी पर लाइव कैसे देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट टीवी पर वायकॉम 18 नेटवर्क पर आएगा, जहां मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और चैनल 2 पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?
जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट दोनों पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 137 किलो के क्रिकेटर ने आधी टीम को समेटा, अपनी गेंदबाजी से मचाया गजब कोहराम
भारत की नजरें WTC फाइनल पर
भारत और बांग्लादेश की टीमें टेस्ट में आखिरी बार दिसंबर 2022 में भिड़ी थीं, जहां भारत ने बांग्लादेश के दौरे पर अपने दोनों मैच जीते थे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की चाहत एक बार फिर बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में पीटने पर होगी। भारत अगर इस सीरीज में जीत दर्ज करता है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस काफी बढ़ जाएंगे। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: तीन और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब