IND vs BAN: पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, 2 नाम पर फंसा पेंच
IND vs BAN 1st T20 Predicted Playing 11: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसको टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जहां एक तरफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था तो वहीं अब टी20 सीरीज में अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टी20 सीरीज में टीम इंडिया बदली-बदली दिखने वाली है। क्योंकि टेस्ट सीरीज में खेलने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इस सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है।
ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी
टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई पहले भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है। जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। बांग्लादेश के साथ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार और नंबर-4 पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित को दिल दे बैठा था ये क्रिकेटर, होने वाली थी शादी, फिर ऐसे खत्म हो गया रिश्ता
इन 2 खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच
प्लेइंग इलेवन में एक स्पिन और एक तेज गेंदबाज को लेकर पेंच फंसा हुआ है। स्पिन गेंदबाज में रवि बिश्नोई का खेलना तय माना जा रहा है तो दूसरे स्पिनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में हर्षित राणा और मयंक यादव में से किसी एक शामिल किया जा सकता है।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20 मैच- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20 मैच- 12 अक्टूबर
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें:- युवराज सिंह को गला काटने की धमकी देना वाला बन चुका है बॉक्सर, अब रिंग में छुड़ाता है विरोधियों के छक्के