IND vs BAN: हसन मसूद ने भारत में रचा इतिहास, 17 साल बाद बने पहले एशियाई गेंदबाज
India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने इतिहास रच दिया है। पहली पारी में हसन महमूद ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और शुभमन गिल तक को हसन महमूद ने ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया था। अब भारत में किसी एशियाई तेज गेंदबाज ने 17 साल बार ये कारनामा करके दिखाया है। इसके अलावा हसन महमूद भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं।
पहले दिन पहले सेशन में ही हसन ने टीम इंडिया पर दबाव बना दिया था। हालांकि बाद में अश्विन और जडेजा की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया दबाव से बाहर आ गई थी और टीम इंडिया ने 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। अश्विन ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया।
हसन महमूद ने चटकाए 5 विकेट
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दूसरे दिन हसन को एक विकेट मिला। कुल मिलाकर पहली पारी में हसन महमूद ने 5 विकेट हासिल किए। अब हसन महमूद भारत में 5 विकेट लेने वाले 17 साल के बाद पहले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं।
- Five wicket haul in Pakistan.
- Five wicket haul in India.Hasan Mahmud, just 24 years old, the future of Bangladesh Cricket is here. 🔥 pic.twitter.com/W5Oq9fl73k
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: रोहित शर्मा से हो गई गलती, बोलते रह गए मोहम्मद सिराज; पड़ न जाए भारी
इसके अलावा महमूद पिछले 34 सालों में भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा नवंबर 1997 में श्रीलंका के रवींद्र पुष्पकुमारा और दिसंबर 2007 में पाकिस्तान के यासिर अराफात ने करके दिखाया था।
HISTORY AT CHEPAUK 👌
Hasan Mahmud becomes the first Bangladesh bowler to take five wicket haul in India. pic.twitter.com/eEAyk3UFkm
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024
चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हसन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं इससे पहले वे 3 मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके थे। इसके अलावा हसन घर से बाहर 5 पारियों में 13 विकेट ले चुके हैं। हसन ने भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी हसन ने 5 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: विराट और पंत ने कुलदीप यादव को घसीटा, सामने आया Video