IND vs BAN: टीम इंडिया की Playing 11 में हो सकता बड़ा बदलाव, क्या युवा खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका?
India vs Bangladesh 2nd T20I: भारतीय टीम टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है। वहीं आज सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें तैयार है। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ियों मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में मयंक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी हासिल किए थे। वहीं अब दूसरे टी20 मैच में एक युवा तेज गेंदबाज अपना डेब्यू कर सकता है।
हर्षित राणा का हो सकता है डेब्यू
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हर्षित ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में राणा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। जिसके चलते उनको इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया, लेकिन पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में राणा को मौका नहीं मिला था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में राणा की एंट्री हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टी20 में कैसा होगा मौसम का हाल, पिच से किसे मिलेगी मदद? जानें रिपोर्ट
कौन होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर?
अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर हर्षित राणा को दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है तो कौनसे खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पहले टी20 मैच में अपना डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। चूंकि दिल्ली की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है इसके चलते राणा के डेब्यू के चांस बढ़ जाते हैं। अगर नीतीश कुमार रेड्डी को दूसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो फिर रियान पराग ऊपर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा।'
ये भी पढ़ें:- World Cup 2024: न्यूजीलैंड की हार से क्या भारत को नुकसान? जानें सेमीफाइनल के समीकरण