IND vs BAN: कुलदीप यादव को क्यो नहीं मिला कानपुर टेस्ट में मौका? भड़क उठे फैंस
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान जब रोहित से प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। चेन्नई टेस्ट में जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे वहीं कानपुर टेस्ट में हैं। यानी कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
दरअसल कानपुर में काली मिट्टी की पिच पर मैच खेला जा रहा है। मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। लेकिन ऐसा हो न सका। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पोस्ट करनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि ऐसा कौनसा डर टीम इंडिया के कप्तान को सता रहा था जो उन्होंने कुलदीप को घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: इस दिग्गज खिलाड़ी की जान को खतरा! बोर्ड ने सुरक्षा देने से किया इंकार
इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट वसीम जाफर ने भी कुलदीप यादव के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, जो बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए।
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: टीम इंडिया में इस बार कोई उप कप्तान क्यों नहीं? कोच ने बताई वजह