IND vs BAN: 'रोहित भाई ने बोलकर रखा था..' कप्तान को लेकर पंत ने कही बड़ी बात
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन पहले सेशन में ही अपने नाम कर लिया था। मैच में आर अश्विन से लेकर ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया। पंत का चेन्नई टेस्ट में काफी शानदार कमबैक रहा, उन्होंने दूसरी पारी में तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। मैच के बाद पंत ने बताया कि आखिर क्यों उनको तेज पारी खेलनी पड़ी थी?
रोहित शर्मा ने दिया था इतना समय
दूसरी पारी में ऋषभ पंत को काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद पंत ने तेजी से अपना शतक पूरा किया था। वहीं मैच के पंत ने बताया कि आखिर क्यों उनको इतनी तेज बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। पंत ने कहा कि, रोहित भाई ने बोला था, एक घंटा है तुम लोगों के पास जिसको जो बनाना है बना लो, तो मैंने सोचा रिस्क लेते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, क्यों करने लगे थे बांग्लादेश की फील्डिंग सेट?
भारत ने 280 रनों से जीता था चेन्नई टेस्ट मैच
चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इस मैच में आर अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। पहली पारी में अश्विन शतक लगाया था और दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक लगाए थे। गिल ने 119 नाबाद और पंत ने 109 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा ने मचाया धमाल, बने इस खास क्लब का हिस्सा