whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस में बारिश विलेन बन सकती है।
03:57 PM Feb 18, 2025 IST | Alsaba Zaya
champions trophy  भारत बांग्लादेश मैच में बारिश बन सकती है विलेन  जानिए कैसा रहेगा मौसम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेंगी। हालांकि बारिश इस मैच में विलेन बन सकती है।

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम?

भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश विलेन बन सकती है, जिसकी वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 20 फरवरी को दुबई में तापमान 24 डिग्री रहेगा। जबकि बारिश होने की संभावना 35 फीसदी है। इसके अलावा नमी 48 प्रतिशत रहेगी। वहीं हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। गुरुवार के दिन थोड़े बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना भी अधिक है।

पिच रिपोर्ट पर एक नजर

दुबई की पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन इस बार हालात बदल सकते हैं। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई में दो नई पिचों को तैयार किया गया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि नई पिच पर ही भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होगा। हालांकि भारत ने इस मैदान पर एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।

Advertisement

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश का फुल स्क्वाड

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो