IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी बनाएगा 'खास रिकॉर्ड', कई दिग्गजों को छोडे़गा पीछे
India vs England 5th Test: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच में दो खिलाड़ी अपना-अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं। जिसमें एक खिलाड़ी टीम इंडिया तो दूसरा खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का है। जी हां हम बात कर रहे हैं आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो की। ये दोनों खिलाड़ी अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं धर्मशाला में टीम इंडिया के ऑलराउंडर आर अश्विन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। जिसके बाद अश्विन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ देंगे।
अश्विन के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के लिए ये सीरीज अच्छी रही है। इस सीरीज में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट 500 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं अब अश्विन एक और कारनामा करने के लिए तैयार हैं। दरअसल अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।
इसके साथ ही अश्विन भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था। जिन्होंने 35 साल, 171 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद अब अश्विन 37 साल और 172 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
सीरीज में टीम इंडिया के पास 3-1 की अजेय बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है 5 मैचों की टेस्स सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में काफी शानदार वापसी की। मेहमान टीम ने मेजबान टीम को हैदराबाद टेस्ट में हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया धर्मशाला टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेगी। बता दें, आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें धर्मशाला में मौजूद है। जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं धर्मशाला के मौसम ने दोनों टीमों की टेंशन भी थोड़ी बढ़ा रखी है। मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पिच को लेकर इस बार बदले इंग्लैंड के तेवर, ग्राउंड स्टाफ की हुई जमकर तारीफ
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, 35 साल की उम्र में शबनीम इस्माइल ने किया कारनामा
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या Rohit Sharma जानबूझकर स्टंप माइक में बोलते हैं? कप्तान ने खुद किया खुलासा