IND vs ENG: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, शमी की वापसी
India vs England ODI Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड की टीम इन सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज हम आपको वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें मोहम्मद शमी की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा।
बुमराह-राहुल को आराम!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को सभी मैचों में खेलते हुए देखा गया था। सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में ऐंठन के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इसके केएल राहुल का भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जाना तय माना जा रहा है, इसके लिए राहुल को भी वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Video: ‘जो वो बोलते हैं, वो नहीं करते’, मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर लगाए सनसनीखेज आरोप
मोहम्मद शमी की होगी वापसी!
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था। इंजरी के चलते शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, हालांकि शमी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक चुके हैं। जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से आराम मिलने के बाद मोहम्मद शमी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें:- क्या एक और भारतीय खिलाड़ी के रिश्ते में पड़ी दरार? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, डिलीट की फोटो