IND vs ENG: विराट कोहली के भी प्रो वर्जन हैं यशस्वी जायसवाल! आंकड़े देख रह जाएंगे दंग
Yashasvi Jaiswal is Pro Version of Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक दोहरा शतक जड़ दिया है। यशस्वी के प्रदर्शन देख फैंस उन्हें भविष्य का सचिन और विराट बता रहे हैं। जायसवाल ने पहले तो विशाखापट्टनम टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद खिलाड़ी ने राजकोट टेस्ट में भी बैक टू बैक दोहरा शतक जड़ दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जायसवाल ने किंग कोहली को भी कई मायनों में पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में यशस्वी को कोहली का भी प्रो वर्जन कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: राजकोट में हार के बाद बौखलाया इंग्लैंड, अंपायर पर लगाया चीटिंग करने का आरोप
'कोहली की शतकीय पारी होती है छोटी'
बता दें कि वर्तमान में सचिन के बाद सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक विराट कोहली के हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक भी लगा दिया है। उन्हें शतकवीर के नाम से भी जाना जाता है। कोहली के नाम 80 अंतराष्ट्रीय शतक होने के बाद भी यशस्वी जायसवाल के सिर्फ 3 शतक कोहली पर भाड़ी पड़ गए हैं। बता दें कि कोहली ने जीतने भी शतक लगाए हैं, उनमें से अधिकांश पारियों में वह शतक लगाते ही आउट हो गए हैं। कोहली अगर शतक लगाते हैं तो वह 120 रन तक जाते-जाते अपना विकेट गवा बैठते हैं। कोहली ने टेस्ट में कुल 29 शतक लगाए हैं, जिनमें से 11 शतकीय पारी 120 रनों के भीतर की रही है। दूसरी ओर यशस्वी ने 3 शतक लगाए हैं और तीनों शतकों को लंबी पारी में तब्दील किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे रांची टेस्ट! आखिर क्या है इसके पीछे का कारण
जायसवाल की तीनों शतकीय पारी विशाल
यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इस मैच में जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेली थी। बल्लेबाज ने दूसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में जड़ा था। इस मैच में भी उन्होंने अपनी पारी को दोहरा शतक में तब्दील कर दिया और 209 रनों की पारी खेली। इसके बाद जायसवाल ने तीसरा शतक राजकोट टेस्ट में लगाया था। इस मैच में भी खिलाड़ी ने 214 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे साफ है कि जायसवाल शतक लगाने के बाद भी सयंम रखकर खेलते हैं और अपनी पारी को और लंबी बनाने की कोशिश करते हैं। इसी कारण से उन्हें कोहली का भी प्रो वर्जन बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अनिल कुंबले की रोहित शर्मा से स्पेशल रिक्वेस्ट, यशस्वी जायसवाल के लिए की खास मांग
जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। वह लगातार 2 मैचों में 2 दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली भी यह कारनामा कर चुके हैं। वह टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक 12 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वसीम अकरम भी एक टेस्ट पारी में अधिकतम 12 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है, जिन्होंने एक सीरीज में 22 छक्के लगाए थे।