IND vs NZ: पुणे टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का खतरा, डरा रहा 7 साल पुराना रिकॉर्ड
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही है। वहीं दूसरी तरफ पुणे टेस्ट में भी अब टीम इंडिया की हालत खराब होती हुई दिखाई दे रही है। पुणे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 259 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं टीम इंडिया की हालत पहली पारी में न्यूजीलैंड से भी खराब होती हुई दिखाई दी। अब टीम इंडिया का 7 साल पुराना रिकॉर्ड डराने लगा है, जिससे टीम इंडिया के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा है।
क्या है 7 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल साल 2017 में पुणे के इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 260 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया इस मैच की पहली पारी में महज 105 रनों पर ढेर हो गई थी। खास बात ये थी कि इस मैच की पहली पारी में भी विराट कोहली शून्य पर आउट हुए थे। उस वक्त कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?
अगर दोनों मैचों की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के स्कोर में महज 1 रन का फर्क है। वहीं उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान रहे विराट कोहली पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे तो वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया को ये पुरान रिकॉर्ड डरा रहा है।
लंच ब्रेक तक भारत ने गंवाए 7 विकेट
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन तक टीम इंडिया की आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। दूसरे दिन मिचेल सेंटनर लंच ब्रेक तक 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके थे।
ये भी पढ़ें:- महज 1 रन पर गिरे 8 विकेट, 6 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता, कंगारू हुए ढेर